दोस्तों पांचवी क्लास का मार्च महीने में 2024 में एग्जाम स्टार्ट होने वाला है यह एग्जाम सुबह 10:00 बजे से स्टार्ट होगा और 3 घंटे के लिए टाइम दिया जाएगा। विद्यार्थियों को हमारा डेट शीट जो है।
7 मार्च 2024 को सबसे पहला पेपर इंग्लिश का है ।
11 तारीख को मैथ का पेपर है।
12 तारीख को पहली भाषा पंजाबी हिंदी में से है।
13 तारीख को वातावरण शिक्षा का पेपर है।
14 तारीख को दूसरी भाषा पंजाबी हिंदी में से होगा।
डेट शीट में आपके यहां पर attach कर देता हूं।
जो पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी किया गया है आप यहां से देख सकते हैं धन्यवाद।