Amazon Logo Real Meaning - क्यों बना है मुड़ा हुआ तीर का निशान

Daily Khabar
0

 

Amazon Logo में क्यों बना है मुड़ा हुआ तीर का निशान, आईए जानते हैं Amazon के logo में जो नीचे मुड़े हुए तीर का निशान बना है, उसका क्या मतलब है वह हमें क्या दर्शाता है। दोस्तों अमेजॉन एक बहुत ही पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट है, यहां पर हमें हर प्रकार की चीजें Electronics, Gadgets, Clothes etc. यहां पे हमें बहुत ही अच्छे प्राइस पर मिल जाता है।



आईए अब जानते हैं इस पॉपुलर वेबसाइट के लोगो के पीछे का राज क्या है दोस्तों अमेजॉन की शुरुआत अमेरिका से हुई थी।जेफ बेजोस ने 5 जुलाई 1994 को अमेजन की शुरुआत की थी



इस नाम के ठीक नीचे एक घूमे हुए तीर का निशान है जो असल में स्माइली, यानी हंसता हुआ चेहरा जैसा लगता है। इसका लोगो पहले दूसरा होता था लेकिन 2000 सन में इसका लोगो चेंज कर दिया गया और उसके बाद यह मुड़े हुए तीर वाला लोगों हमें देखने को मिला, मुड़े वाले तीर का मतलब है हमें यह दर्शाता है कि A to Z अल्फाबेट में सारे इंग्लिश के अल्फाबेट आ जाते हैं इसका मतलब है कि यहां पर A से लेकर Z तक कोई भी समान यहां पे हमें मिल जाएगा। जिसकी आपको जरूरत होगी ।

 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top