Hero Xtreme 125r Top Speed Mileage कितना है? ख़रीदने से पहले जानले
Hero Xtreme 125r के अभी तक 4,13,470 units से ज्यादा बाइक्स बिक चुके है. लेकिन अभी तक कस्टमर के मन में Hero Xtreme 125r Top Speed Mileage को लेकर कई सारे सवाल है, जैसे की Hero xtreme 125r mileage per liter कितना है? इसका जवाब पाने के लिए Taazatime ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट टीम ने कई सारे Hero Xtreme 125r owners का इंटटॉप स्पीड को समझना:
बाइक की टॉप स्पीड बताती है कि वह कितनी तेज़ी से चल सकती है। हीरो एक्सट्रीम 125आर की रिपोर्टेड टॉप स्पीड लगभग 100–110 KM/h speed है, जो शहरी यातायात के लिए ठीक है।रव्यू लिया.
माइलेज बताती है कि बाइक कितना ईंधन खर्च करती है एक निश्चित दूरी पर जाने के लिए। हीरो एक्सट्रीम 125आर की माइलेज लगभग 50 किमी/लीटर से 70 किमी/लीटर तक हो सकती है, आपके राइडिंग स्टाइल और स्थान पर निर्भर करता है।उन लोगों की बात सुनना जो बाइक के मालिक हैं, बहुत मददगार होता है। कुछ लोग कहते हैं कि उन्हें कंपनी के दावों से भी अच्छा माइलेज मिलता है, जबकि कुछ कम।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले एक कस्टमर जो एक प्राइवेट संस्था में काम करते है. इन्होने इस बाइक को डेली इस्तेमाल के लिए ख़रीदा, इनका कहना है की घर से इनके ऑफिस की दूरी 10KM है और यह एवरेज 50KM/h speed से डेली ऑफिस जाते है.
ये 2 लीटर पेट्रोल में पूरे एक हफ्ते ऑफिस से घर तक की दूरी तय कर लेते है. यानि Hero xtreme 125r बाइक से इन्हे 70kmpl का एवरेज मिलेगा मिल रहा है. जो कंपनी द्वारा प्रॉमिस किये गए एवरेज माइलेज से ज्यादा है.
कंपनी अपने कस्टमर के साथ सही प्रॉमिस कर रहा है. कई सारे कस्टमर्स ऐसे है जिनको एवरेज से ज्यादा माइलेज मिल रहा है और कई सारे ऐसे जिन्हे एवरेज से कम माइलेज मिल रहा है. कई सारे बड़े ऑटोमोबाइल पोर्टल जैसे कार देखे, बाइक देखें पर माइलेज को लेकर इस बाइक को 4.5 Star मिले है, जब की इसके कॉम्पिटिटर Bajaj Pulsar 125 Mileage को लेकर लोगो के सवाल देखने को मिले है.