iQOO Z9x Launch Date in India: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo का सुबब्रांड iQOO जल्द ही मिडरेंज सेगमेंट के अंतर्गत बेहतरीन परफॉरमेंस और स्टाइलिश लुक वाला 5G स्मार्टफ़ोन लांच कर सकता है यह फ़ोन iQOO की Z सीरीज के अंतर्गत पेश किया जायेगा जिसका नाम होगा iQOO Z9x इस फ़ोन से सम्बंधित लीक्स निकलकर आये हैं, जिसके मुताबिक यह फ़ोन 8GB रैम के साथ साथ 8GB की वर्चुअल रैम और 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है. वहीं फ़ोन की अनुमानित कीमत 20 से 22 हज़ार के आस-पास हो सकती है।
बात करें iQOO Z9x Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुच्नानाही दी गयी है, जबकि इस फ़ोन को BIS सर्टिफिकेशन साईट पर देखा गया है. टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स की माने तो यह फ़ोन भारत में 11 मई 2024 को लांच होगा.
आईकु इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB कला वर्चुअल रैम और 128GB लका इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा. साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.