ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा , ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की खूब खबर ली, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहाड़ जैसा 431 रनों का विशाल स्कोर बना दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुई 431 रन बना दिये , जिसमें दोनों ओपनर ट्रेविस हेड और मिचिल मार्श ने 250 रनों की पार्टनरशिप की, ट्रैविस हेड ने 142 रन , मिचेल मार्श ने 100 रन , कैमरन ग्रीन ने ताबड़ तोड़ 118 रन बही Alex carey ने भी 50 रन बनाये। साउथ अफ्रीका की और से केसव महाराज को 1 विकेट और Senuran Muthusamy को 1 विकेट मिला।
साउथ अफ्रीका टीम की बात करें तो वह मात्र 24.5 ओवर में 155 रन पर आल ऑउट हो गई , अफ्रीका की और से सर्बाधिक 49 रन डेवल्ड ब्रेविस ने बनाये। पहाड़ जैसा लक्ष्य मिलने के चलते कोई भी बल्लेबाज टिक कर बैटिंग नहीं कर पाया और मात्रा 24.5 ओवर में आल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की और से ज़ेवियर बार्टलेट और सीन अब्बोट ने 2 -2 विकेट लिये , 1 एक विकेट एडम ज़म्पा के नाम रहा , वही पूरी साउथ अफ्रीका की टीम को घुटनो पर लाने का काम cooper connolly ने 5 विकेट ले कर किया , जिनकी शानदार बोलिंग के कारण साउथ अफ्रीका की टीम आल आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया यहाँ आखरी वनडे मैच था, तीन मैचो वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2 – 1 से सीरीज अपने नाम की , केसव महाराज को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
स्त्रोत:
BCCI , CRICBUZZ