इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को बैटिंग के लिए पहले आमंत्रित किया इंग्लैंड की जबरदस्त शुरुआत रही दोनों ही ओपनर ने साउथ अफ्रीका के बॉलरो की जमकर कुटाई के फील साल्ट और जोस बटलर ने दोनों ने धुआंधार परियां खेली। साल्ट ने 60 गेंद में 141 रन की जबरदस्त पारी खेली और कई रिकॉर्ड तोड़े वही जोस बटलर की बात करें तो उन्होंने भी धमाकेदार पारी खेलते हुए 30 गेंद में 83 रन बना दिया। जोस बटलर के आउट होने के बाद jacob वेल्थ ने आते से ही बड़े शॉट लगाए और मात्र 14 गेंद में 185 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 26 रन जड़ दिए उनके आउट होने के बाद हरी बुक में जबरदस्त पारी खेली और मात्र 21 गेंद में 41 रन जड़ दिए उनका 195 रन का स्ट्राइक रेट था वहीं फिर साल्ट 141 रन मात्र 60 गेंद में बनाकर नाबाद रहे उनका 235 का स्ट्राइक रेट रहा  उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के लगाए। इंग्लैंड ने अपने दमदार प्रदर्शन से 304 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

साउथ अफ्रीका के बॉलरों की बात करें तो कोई भी बॉलर कोई विशेष प्रभाव अपनी बोलिंग से नहीं डाल सका सभी बॉलरों की बात करें तो मार्को जंक्शन चार ओवर में 60 रन  रबाडा चार ओवर में 70 रन विलियम्स तीन ओवर में 62 रन bjorn fortuin 4 ओवर में 52 रन Kwena maphaka का4 ओवर 41 रन Markram एक ओवर में 19 रन सभी ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त रन लुटाए मात्र Maphaka का ने चार ओवर 41 रन दिए ।

साउथ अफ्रीका की टीम जब लक्ष्य का पिछा करने उतरी तो उन्होंने भी धमाकेदार शुरुआत की aiden मरकाम 20 गेंद में 41 रन रियल rickelton 10 गेंद में 20 रन दोनों में 200 प्लस के स्ट्राइक रेट से वेटिंग करी पर दोनों के जल्दी आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 304 रन के बड़े लक्ष्य के पीछा करते हुए प्रेशर में आ गई कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पा रहा था जो भी आ रहा था बड़े शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गवा कर जा रहा था साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने जीतने की भरपूर कोशिश करि लेकिन लक्ष्य बड़ा होने के कारण वह मात्र 16.1 ओवर में 158 रनों पर ऑल आउट हो गई यह साउथ अफ्रीका की बहुत बड़ी हार है उन्होंने यह मैच 146 रनों से गवा दिया और इंग्लैंड ने यह मैच जीत कर सीरीज एक-एक की बराबरी कर ली

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का अगला निर्णायक और आखिरी तीसरा T20 मैच 14 सितंबर को ट्रेंड ब्रिज नॉटिंघम में खेला जाएगा यहां पर जो भी टीम जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *