मैच का परिचय

एशिया कप 2025 में भारत (IND) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच खेले गए इस मुकाबले ने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया। भारतीय टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें क्रिकेट की दुनिया का दिग्गज माना जाता है।

भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी UAE का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पा रहा था। कुलदीप यादव 4 विकेट जसप्रीत बुमराह 1 विकेट वरुण चक्रवती 1 विकेट शिवम दुबे 3 विकेट AXAR पटेल 1 विकेट ने UAE के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी

UAE की बल्लेबाज़ी

UAE की शुरआत अच्छी रही दोनों ओपनर आलीशान शरफू 22 रन मुहम्मद वाशिम 19 रन बनने के बाद कोई भी बल्लेबाज पिच पर टीक कर नहीं खेल सका और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। UAE की टीम मात्र 57/10 RUN बना कर आल आउट हो गई।

भारत की बल्लेबाज़ी

भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए यूएई 57 रन मात्र 4.3 ओवर में चेस कर लिए। भारत की ओर से मात्र एक विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में गिरा। अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 16 गेंद में 30 रन की शानदार पारी खेली वहीं शुभमन गिल ने 222 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 20 रन बनाएं वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आते ही पहली गेंद पर सिक्स मारा और मैच को जल्दी खत्म करने का प्रयास किया जीत का चौक शुभमन गिल द्वारा लगाया गया जिन्होंने सिमरजीत की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा और भारत को जीत दिला दी।

मैच का हीरो

इस मुकाबले में मैच के हीरो रहे कुलदीप यादव 4 विकेट और शिवम् दुबे 3 विकेट, दोनों ने मिल कर पूरी UAE टीम को बैकफुट पर कर दिया।

मैच का नतीजा

भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में UAE को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *