IND vs UAE Live: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से चालू हो गया है । भारत और यूएई के बीच खेला जा रहा यह दूसरा मुक़ाबला है। भारत और यूएई ग्रुप A में है और आज ग्रुप A में से यह पहला मैच है दोनों ही टीम में यह मैच जीत कर टॉप पर रहना चाहेंगे भारत चाहेगा कि यह मैच बड़े मार्जन से जीते और नेट runrat उसका अच्छा हो ताकि अगले माचो में उसे ज्यादा दिक्कत ना आ सके।

भारत और यूएई का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है दोनों ही टीम में इस अपने पहले मैच खेलने के लिए काफी उत्साहित है।
India squads: भारतीय टीम के स्क्वाड कि हम बात करें तो सूर्यकुमार यादव कप्तान, जीतेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, शूभमन गिल, तलाक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा , कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , वरुण चक्रवर्ती ,संजू सैमसंग रिंकू सिंह , शिवम दुबे और अर्सदीप सिंह टीम में शामिल है भारतीय टीम सभी हर-फलनूमा खिलाड़ियों से भरी पड़ी है एक से बढ़कर एक T20 बल्लेबाज गेंदबाज और ऑलराउंडर भारतीय टीम में शामिल है।
UAE Squad: UAE टीम की बात करें तो मोहम्मद वसीम कप्तान, राहुल चोपड़ा, आलीशान सरफु , आसिफ खान, मोहम्मद जोहेब , हर्षित कौशिक, मोहम्मद फारूक , मोहम्मद जवादुल्लाह, सगीर खान , हैदर अली , जुनैद सिद्दीकी , मोहम्मद रोहिद खान ,आर्यन शर्मा, ध्रुव पाराशर ,मिथिला खान, ethan डी’सोसा, सिमरनजीत सिंह टीम का हिस्सा है ।