पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला जा रहा मैच शुरू हो गया है जो की 1 घंटे लेट शुरू हुआ uae ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया।

टॉस जीत कर यूएई का फैसला हुआ सही साबित पाकिस्तान को दिया पहले ही ओवर में एक झटका Saim Ayub को पहले ही ओवर में बिना खाता खोले जुनैद सिद्दीकी ने किया आउट ।
जुनैद सिद्दीकी ने लिया एक और विकेट साहिबजादा फरहान को 5 रन पर किया आउट। पाकिस्तान टीम की मुश्किल में बड़ी 11 रन पर हुए 2 विकेट दोनों ही ओपनर कोई खास कमल अपनी टीम के लिए नहीं कर पाए और जल्दी आउट हो गए।
पाकिस्तान टीम की कमान अब फखर ज़मान और सलमान आगा ने संभाली टीम को अगर बड़ा स्कोर बनाना है तो इन दोनों को लंबे समय तक टीक के खेलना होगा।
फखर ज़मान और सलमान आगा ने संभाली पारी पर सलमान आगा लम्बे समय तक नहीं दे पाए फखर ज़मान का साथ 20 रन बनाकर धुर्व पाराशर का हुए शिकार। सलमान आगा ने 27 गेंदा में 20 रन की पारी खेली उन्होंने दो चौके लगाए और 74 के स्ट्राइक रेट से बहुत थी स्लो बैटिंग करी जिससे पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड में बहुत बड़ा फर्क पड़ रहा है
एक और फखर ज़मान अकेले अपनी टीम के लिए लड़ रहे हैं वह 50 रन पर नाबाद खेल रहे हैं । उन्होंने अब तक अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए हैं। और उनकी पारी अभी जारी है
Fakar zaman 50 रन बनाकर हुए आउट सिमरजीत सिंह ने लिया उनका विकेट समरजीत सिंह ने फखर ज़मान और Hassan Nawaz को आउट किया।
सिमरजीत सिंह ने लिया एक और विकेट उन्होंने खुशदिल शाह को 4 रन पर किया आउट।
पाकिस्तान की टीम ने 16 ओवर में 106 रन अभी बनाए हैं।
मोहम्मद haris और मोहम्मद नबाज का विकेट जुनैद सिद्दीकी ने लिया। उन्होंने मोहम्मद haris को 18 रन पर तथा मोहम्मद नवाज को चार रन पर आउट किया।
शाहीन अफरीदी की धुआंधार पारी उन्होंने 29 रन मात्र 14 गेंद पर बना डाले उन्होंने पिछले मैच में भारत के खिलाफ भी तूफानी पारी थी साइन अफरीदी ने इस मैच में 3 चौके और दो सिक्स लगाएं।
उनकी इसी पारी के कारण पाकिस्तान ने 146 रन 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर बना लिए।
अब यूएई को मिला 146 रनों का टारगेट देखते हैं वह यह स्कोर चेस कर पाती है कि नहीं अगर कर लेती है तो वह क्वालीफाई हो जाएगी।